IPL 2020: राहुल तेवतिया की पारी को अमित मिश्रा ने श्रेष्ठ कहा

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी से अमित मिश्रा काफी प्रभावित हुए हैं। अमित मिश्रा ने उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की तारीफ की है। इसके अलावा अमित मिश्रा ने राहुल तेवतिया को हरियाणा क्रिकेट का भविष्य भी बताया है। गौरतलब है कि अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया दोनों खिलाड़ी हरियाणा से आते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने तेवतिया को लेकर कहा, ''वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहा था। जिस तरह से उसने कल खेला, यह हरियाणा क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा है। मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहे।"

अमित मिश्रा ने तेवतिया की पारी को श्रेष्ठ कहा

अमित मिश्रा ने तेवतिया की इस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगा था कि वह अच्छा खेल सकता है, लेकिन जिस तरह से वह कल खेला, मैने सोचा भी नहीं था। कई बार आप इतना फोकस कर पाते हो कि हालात को अपने अनुरूप मोड़ सकते हो। इस तरह की पारी बार बार देखने को नहीं मिलती। यह उसके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से होगी।"

रविवार को शारजाह में आईपीएल 2020 का नौवां मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने अप्रत्याशित बल्लेबाजी हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ पांच छक्के जड़ दिए। हालांकि वह टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने के रिकॉर्ड से चूक गए।

Quick Links