भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का दर्द छलका है। अमित मिश्रा ने कहा है कि मैं आईपीएल में सबसे सफल स्पिनर हूँ लेकिन कोई बात तक नहीं करता। इसके अलावा अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ी एक या दो सीजन खेलने के बाद भारतीय टीम में आ जाते हैं। अमित मिश्रा काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
दैनिक भास्कर को दिए साक्षात्कार में अमित मिश्रा ने कहा कि मैं दो साल से आईपीएल में अच्छा खेल रहा हूँ लेकिन कोई चर्चा नहीं करता। युवा खिलाड़ी एक सीजन में अच्छा खेलकर भारतीय टीम में आ जाता है लेकिन मुझे दो दशक तक खेलने के बाद भी खुद को हर बार साबित करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल बिड में कम्पनी का 300 करोड़ टर्नओवर जरूरी
अमित मिश्रा को टीम में वापसी का भरोसा
अमित मिश्रा को अभी भी भारतीय टीम में वापसी करने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि मैं टीम में वापसी करने के लिए ही आईपीएल में खेल रहा हूँ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुझे टीम में वापस आने का पूरा भरोसा है।
टी20 और टेस्ट क्रिकेट में लेग स्पिनरों की रैंकिंग के मामले पर अमित मिश्रा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आजकल गेंदबाज मेहनत नहीं करते इसलिए टॉप टेस्ट गेंदबाजों में लेग स्पिनर नहीं है। शेन वॉर्न और अनिल कुंबले खासी मेहनत किया करते थे।
गौरतलब है कि अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं। भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है। आईपीएल में अमित मिश्रा ख़ासा सफल रहे हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 157 विकेट हैं और कोई भी भारतीय गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। अमित मिश्रा के पास गूगली और लेग स्पिन का शानदार मिश्रण है जो बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए काफी अहम है। इस बार भी आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है।