3 भारतीय खिलाड़ी जिनका करियर नहीं रहा कुछ खास, डेब्यू टेस्ट में किया कमाल; फिर रहे फ्लॉप

India Vs South Africa First Test Match At Mohali - Source: Getty
अमित मिश्रा को टेस्ट में ज्यादा मौके नहीं मिले

3 Indian players not become regular part of Indian team after impressive test debut: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेले और सफलता हासिल करे। क्रिकेट में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। अभी भी कई ऐसे दिग्गज प्लेयर हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रखा है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू मैच में लाजवाब प्रदर्शन कर सबका दिल जीता, लेकिन बाद वो पूरी तरह से गुमनाम हो गए।

इन खिलाड़ियों में किसी ने स्थिरता नहीं दिखाई, कुछ का भाग्य ने साथ नहीं दिया और कई निजी कारण के फेर में फंस गए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू मैच में तहलका मचा दिया लेकिन इसके बाद उनका करियर नियमित रूप से नहीं चल पाया।

3. आबिद अली

आबिद अली ने टीम इंडिया के लिए 1967 से लेकर 1975 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने इस दौरान 29 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मुकाबलों में भाग लिया था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा आबिद अली की फील्डिंग भी जबरदस्त थी। लग रहा था कि वो टीम में एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर बन सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। इस ऑलराउंडर ने अपना टेस्ट डेब्यू एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। जहां पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था। इसके बाद कभी भी उन्होंने अपने गेंदबाजी करियर में 5 विकेट हॉल नहीं लिया। वहीं बल्लेबाजी में भी अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 7 अर्धशतक ही लगा पाए।

2. अमित मिश्रा

अमित मिश्रा टीम इंडिया में एक चर्चित स्पिनर रहे, जिन्होंने कई मुकाबले खेले लेकिन नियमित रूप से जगह बनाने में नाकाम रहे। मिश्रा के नाम 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट है और उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 5 विकेट है। मिश्रा ने ये आंकड़े अपने डेब्यू टेस्ट में दर्ज किए थे, जब उन्होंने अक्टूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में गेंद से कहर बरपाया था। हालांकि, उन्हें हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कारण ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। मिश्रा ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है लेकिन अब उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं वनडे फॉर्मेट में इस लेग स्पिनर ने नाम 36 मैच में 64 विकेट दर्ज हैं।

1. मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल अपने करियर की शुरुआत में तेज गति के लिए मशहूर थे। साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। हालांकि, उनका करियर आगे जाकर ट्रैक से उतर गया और उनकी रफ्तार भी गायब हो गई। इस गेंदबाज ने अपने करियर में 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर मुनाफ ने 125 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications