7 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पिछली बार खेला था कानपुर टेस्ट, इस बार नहीं हैं स्क्वाड का हिस्सा

श्रेयस अय्यर और इशांत शर्मा (Photo Credit: X/@ICC, @ImTanujSingh)
श्रेयस अय्यर और इशांत शर्मा (Photo Credit: X/@ICC, @ImTanujSingh)

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है और इसका दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत चेन्नई में हुई थी, जहां टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रन से मात देकर 1-0 की बढ़त बनाई। रोहित शर्मा एंड कंपनी अब बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने को देखेगी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूद चक्र में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

कानपुर में भारतीय टीम लगभग तीन साल बाद टेस्ट खेलने लौटी है। इससे पहले भारत ने अपना पिछला मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। अब अगर उस मुकाबले से मौजूदा टीम की तुलना की जाए तो काफी बदलाव आ चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 7 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पिछली बार कानपुर में खेले थे लेकिन इस बार मौजूद नहीं हैं।

7. उमेश यादव

तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। हालांकि, मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने कुल 2 विकेट लिए थे।

6. इशांत शर्मा

भारत के लिए कई साल तक टेस्ट में गेंदबाजी लीडर की भूमिका निभाने वाले इशांत शर्मा भी पिछली बार कानपुर में खेले थे लेकिन अब वह योजनाओं में नहीं हैं। उन्हें कई साल से स्क्वाड में ही नहीं शामिल किया गया है। इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट नहीं हासिल किया था।

5. रिद्धिमान साहा

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। साहा को पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बनाने में सफल हो पाए थे।

4. मयंक अग्रवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के साथ कानपुर में खेले गए पिछले टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल को मिली थी। मयंक ने पहली पारी में 13 और दूसरी में 17 रन बनाए थे। फिलहाल उन्हें भी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

3. चेतेश्वर पुजारा

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा साल 2021 में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे और उन्होंने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शिरकत की थी। हालांकि, मैच में वह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दोनों पारी को मिलाकर कुल 48 रन बनाए थे। पुजारा अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें पिछले साल ही ड्रॉप कर दिया गया था।

2. श्रेयर अय्यर

हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किए गए श्रेयस अय्यर के लिए कानपुर में खेला गया पिछला मैच यादगार रहा था, क्योंकि उन्होंने डेब्यू किया था। श्रेयस ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा था और दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।

1. अजिंक्य रहाणे

कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे की थी। विराट कोहली सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे, इसी वजह से रहाणे को कमान सौंपी गई थी। हालांकि, अब यह बल्लेबाज भी भारतीय टीम से ड्रॉप हो चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now