India vs Bangladesh Chennai Test: चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 का स्कोर बनाया था, जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 पर सिमट गई। इसके बाद, टीम इंडिया ने दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर 515 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछे करते हुए बांग्लादेश की टीम 234 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।
चौथे दिन बांग्लादेश बांग्लादेश एक सत्र में ढेर
तीसरे दिन के स्कोर 158/4 से बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाने का काम कप्तान नजमुल होसैन शान्तो और शाकिब अल हसन की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने पहले घंटे में टीम इंडिया को काफी परेशान किया और विकेट नहीं गिरा। हालांकि, इस दौरान शाकिब को एक जीवनदान भी मिला और विकेट के पीछे ऋषभ पंत स्टंपिंग से चूक गए। हालांकि, शाकिब ज्यादा देर नहीं टिक पाए और फिर 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और निचले क्रम से कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंचा। शान्तो ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उनके बल्ले से 127 गेंद पर 82 रन की पारी आई। बांग्लादेश की दूसरी पारी 62.1 ओवर ही टिक पाई।
अश्विन ने घरेलू मैदान पर किया कमाल
अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रविचंद्रन अश्विन के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबला बेहद खास साबित हुआ। अश्विन ने भारत की पहली पारी में मुश्किल समय में आकर जबरदस्त पारी खेली और अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा। उनके बल्ले से 133 गेंद पर 113 रन की बेहतरीन पारी आई, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, उन्हें बांग्लादेश की पहली पारी में कोई भी विकेट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में पूरी तरह से कहर बरपाया और अपने टेस्ट करियर में 37वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन ने एक के बाद एक विकेट निकाले और पारी में 21 ओवर की गेंदबाजी में 6 सफलताएं हासिल की। इस तरह ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण यह मुकाबला पूरी तरह से अश्विन के नाम रहा।