अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमित मिश्रा के मुताबिक वो हमेशा विकेट चटकाने के बारे में ही सोचते हैं, क्योंकि टी20 में इसी तरह से बल्लेबाजों को रोका जा सकता है।

चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया। अमित मिश्रा ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज कर बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा जबरदस्त तरीके से बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने किरोन पोलार्ड और इशान किशन का विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस के बड़े स्कोर बनाने की संभावना को खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के "नो बॉल" को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अपनी गेंदबाजी को लेकर अमित मिश्रा का बयान

मिड इनिंग ब्रेक के दौरान अमित मिश्रा ने कहा,

मैं हमेशा विकेट के बारे में सोचता हूं। गेंद थोड़ा फंस रही थी इसलिए मैं सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था। मेरे हिसाब से आप टी20 में जब भी बॉलिंग करते हैं तो आपको विकेट निकालने के लिए ही जाना चाहिए। इसके बाद ही आप अपोजिशन टीम को दबाव में ला सकते हैं। मैं अपनी गेंदबाजी में कभी बदलाव नहीं करता हूं। मैं अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से बॉलिंग करता हूं। मैं हमेशा वैरिएशंस के बारे में सोचता हूं।

मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 137/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अमित मिश्रा ने सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: जयंत यादव ने ब्रेक के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता