दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं, अमित मिश्रा को ऊँगली में चोट लगी थी, इसके बाद वह बाहर हो गए। अमित मिश्रा का लीग से बाहर होना दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में अब तक तीन मैचों में शिरकत की और तीन विकेट अपने नाम किये।
केकेआर के खिलाफ शारजाह में खेलते हुए अमित मिश्रा पहले ओवर में ही नितीश राणा का कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद अगले ओवर में भी उन्होंने गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल को आउट किया। इस ओवर के बाद अमित मिश्रा को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया। अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
अमित मिश्रा चोट का चेक अप कराएंगे
चोटिल होने के बाद अब अमित मिश्रा विशेषज्ञ से सम्पर्क करेंगे। उनकी चोट की कितनी गहराई है और ठीक होने में लगने वाले वक्त के बारे में उसी समय पता लग पाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में प्रमुख गेंदबाज की हैसियत से अमित मिश्रा खेलते थे।
मिश्रा के जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ दूसरे स्पिनर के रूप में अब अक्षर पटेल ही खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को उनकी टीम का मैच होना है। फ्रेंचाइजी को अमित मिश्रा की जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने पर भी विचार करना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस आईपीएल में अब तक धाकड़ रहा है। उनके हर खिलाड़ी ने अपनी तरफ से अहम योगदान देने का प्रयास किया है। देखना होगा कि आरसीबी के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम कैसा खेल दिखाती है और अमित मिश्रा के अनुपस्थिति में बाकी स्पिनरों का प्रदर्शन कैसा रहेगा। हालांकि दिल्ली की टीम में पूरी क्षमता है और वह निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है।