केएल राहुल (KL Rahul) अपने खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है, जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें शायद तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाए। इन सबके बीच दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने केएल राहुल को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को इन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। उन्हें बस अपने क्रिकेट पर फोकस बनाए रखना चाहिए।
नागपुर टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल दिल्ली टेस्ट मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहली पारी में वो सिर्फ 17 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन अब जो टीम घोषित हुई है, उसमें उनके नाम के आगे उपकप्तान नहीं लिखा है। इसी वजह से उनको ड्रॉप किए जाने की संभावना तेज हो गई है।
केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल को कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाने का विचार करना चाहिए और फिर 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तरोताजा होकर वापसी करना चाहिए।
केएल राहुल सिर्फ अपने गेम पर फोकस करें - अमित मिश्रा
इसको लेकर अमित मिश्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक इवेंट से इतर स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा 'अलग-अलग प्लेयर पर डिपेंड करता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा होता है या नहीं। जहां तक मैंने उनको अपने साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा है वो अपने गेम पर काफी मेहनत करते हैं। मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि लोग जो कह रहे हैं उस पर ध्यान ना देकर अपने गेम पर फोकस करो। उन्होंने पिछले 4-5 सालों में काफी मेहनत की है और टीम में अपनी जगह बनाई है। इसी वजह से उन्हें उस प्रोसेस पर बने रहना चाहिए। उन्हें हर एक नेट सेशन में जाकर अपनी बैटिंग में 2-4 परसेंट का सुधार करना चाहिए।'