हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू करने वाले भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। गौतम गंभीर और विराट कोहली पहले ही उनकी प्रतिभा के कायल हैं।
उनसे प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब हरियाणा के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम जुड़ गया है। अमित मिश्रा ने उनको बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया, साथ ही कहा कि भारतीय टीम को सैनी जैसे 3-4 गेंदबाजों की और जरुरत है।
यह भी पढ़े: पहले ही टी20 मैच में नवदीप सैनी ने तोड़ा नियम, आईसीसी ने सुनाई सजा
अमित मिश्रा ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोशनल इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा , "नवदीप सैनी बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, बस उन्हें अच्छे से तैयार करने की जरूरत है। वह पिछले एक साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें जो मौका मिला, उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। साथ ही उन्होंने कहा टीम में उनके जैसे 3-4 गेंदबाजों की और जरूरत है।"
मिश्रा ने भारतीय टीम में खेल रहे युवाओं की भी तारीफ की और कहा, वो सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जो भी दिक्कतें आ रही हैं, बस अनुभव की कमी के कारण है। उन्होंने कहा, भारतीय टीम वर्तमान में एक सम्पूर्ण टीम है, सभी विभागों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पिनर्स , तेज गेंदबाज और मध्यक्रम सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
मिश्रा से जब स्पिन गेंदबाजी कोच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह खिलाड़ियों कि जरूरत पर निर्भर करता है। आपको टीम प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों से पूछना चाहिए। अगर उनको लगता है कि उन्हें एक स्पिन कोच कि जरूरत है तो बोर्ड जरूर इस बात पर विचार करेगा। भारत में कोच और स्पिनर्स की कमी नहीं है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।