वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवदीप सैनी मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने पहले ही मैच में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन कर दिया है। दरअसल नवदीप सैनी ने अपने पहले ही ओवर में निकोलस पूरन का विकेट लिया, जिसके बाद उन्होंने पूरन को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा कर दिया, जो कि आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। उनके इस रवैये के बाद उन्हें आईसीसी की तरफ से सजा सुनाई गई है।
आईसीसी के नियम के मुताबिक सैनी को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2 .5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो कोई ऐसा काम या इशारा करने से जुड़ा है जिससे आउट होने पर बल्लेबाज उकसावे में आक्रामक प्रतिक्रिया दे सकता है।
मैच के बाद मैदान पर मौजूद अंपायर निगेल डुगुइट और ग्रेगरी ब्रेथवेट और तीसरे अंपायर लेस्ली रिफर ने मैच रेफरी से इस मामले को लेकर शिकायत की थी। हालांकि इसके बाद नवदीप सैनी ने भी मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मान ली। ऐसे में उन पर मैच फीस का जुर्माना नहीं लगाया गया लेकिन पहले ही मैच में उनके नाम एक डिमेरिट पॉइंट जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर
गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । यही नहीं नवदीप सैनी की इतनी कड़ी गेंदबाजी की वजह से ही विरोधी टीम 20 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं