वेस्टइंडीज के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो टी20 मुकाबलों से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, चोट के बावजूद रसेल ग्लोबल टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। अब उनके साथी खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि रसेल यह सीरीज खेलना चाहते थे, मगर शत-प्रतिशत फिट न होने के कारण उन्होंने यह फैसला किया।
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, "वह वास्तव में खेलना चाहते थे। वह भारत के खिलाफ अपने खेल को दिखाना चाहते थे। दुर्भाग्य से वह फिर चोटिल हो गए। रसेल का मानना है कि अगर वह इस स्थिति में खेलते, तो यह दूसरे खिलाड़ियों के साथ अन्याय होता जो पूरी तरह से फिट हैं। निश्चित ही यह एक बड़ा नुकसान है।"
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
कार्लोस ब्रेथवेट ने बताया कि वेस्टइंडीज उन्हें टी20 विश्व कप में देखना चाहता है। ब्रेथवेट ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में रसेल बड़ा नाम है, और मेरी नजर में वह टीम के लीडर भी हैं। लेकिन अगर हम उन्हें विश्व कप तक फिट देखना चाहते हैं तो निश्चित ही हमें उनके बिना अगली कुछ सीरीज खेलनी पड़ेंगी। मुझे लगता है कि उन्हें जबरदस्ती चोट के बावजूद इस सीरीज में शामिल करके उनकी चोट को बढ़ावा मिलेगा।"
ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में चुना गया था। रसेल ने कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग में खुद को पूरी तरह से फिट नहीं पाया और इस बारेे में चयनकर्ताओं को को सूचित कर दिया। उनके स्थान पर जेसन मोहम्मद को टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी20 मैच 3 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं ।