अब से कुछ महीनों बाद ही गुजरात के अहमदाबाद में एक भव्य क्रिकेट स्टेडियम से परिचय हम सभी करेंगे। इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी तक यह स्टेडियम तैयार हो सकता है। पुराने सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम की जगह बनने वाला यह स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। पुराना स्टेडियम सन 1982 में बना था। नए स्टेडियम की दर्शक क्षमता अब पचास हजार से बढ़कर एक लाख दस हजार हो जाएगी।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस स्टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बताया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि गुजरात और भारत में विश्व स्तरीय क्रिकेट मैदान बनाना एक सपना था। हमें ख़ुश है कि आने वाले दिनों में मिलने वाले इस स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीनों में कार्य पूरा हो जाएगा और यह भारत के लिए गौरव की बात होगी।
यह भी पढ़ें: शुरूआती झटकों के बाद भारतीय पारी को विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने संभाला
गौरतलब है कि मोटेरा स्टेडियम का कार्य 2017 में शुरू हुआ था और पुराने निर्माण को तोड़ने में 9 महीने का समय लगा था। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परिमल नथवानी ने कहा कि पहले स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने के बारे में सोचा गया था लेकिन बाद में 30 साल पुराने स्टेडियम की जगह नया निर्माण कराने के बारे में तैयारी की गई।
तीन दशकों में मोटेरा स्टेडियम में भारतीय टीम की कुछ अहम यादें जुड़ी हैं। इनमें सुनील गावस्कर के दस हजार टेस्ट रन, कपिल देव का 434वां टेस्ट विकेट, सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट दोहरा शतक और 2011 विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत प्रमुख हैं। नए स्टेडियम का स्वरूप कैसा होगा यह समय आने पर ही पता चलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं