Amitabh Bachchan Emotional On Team India World Cup Win: भारत ने T20 World Cup 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत की हर कोई खुशी मना रहा है। बॉलीवुड हो या राजनीती हर कोई टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जीत की बधाई दी। पूरे देश में जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीत हासिल की। वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप खेली थी। और पहली बार में जीत का सपना टूट गया। मैच की जीत के बाद खुशी की वजह से भारतीय खिलाड़ियों की आंखें नम हो गई।भारतीय टीम को दी जीत की बधाई अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। 30 जून को उन्होंने ब्लॉग के जरिए बताया कि मै मैच नहीं देखता हूं। वहीं बिग बी ने इसका कारण भी बताया। बिग बी कहते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत की बधाई। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि भारत के 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाला पल गौरव करने वाला पल था। खुशी का पल था। वह काफी इमोशनल हो गए। आगे उन्होंने बताया कि वह कभी मैच नहीं देखते हैं क्योकि जब भी वह मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है। View this post on Instagram Instagram Postअमिताभ बच्चन ने किया इमोशनल पोस्टअमिताभ बच्चन पोस्ट कर कहा कि ''आंसू बह रहे हैं। उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया बहाती है। वर्ल्ड चैंपियनंस इंडिया.'' ''उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं। आगे उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया मैने मैच नहीं देखा क्योंकि जब मै टीवी देखता हूं तो हम हार जाते हैं। दिमाग में और कुछ भी प्रवेश नहीं करता है। बस टीम के आंसुओं के साथ तालमेल बिठाने वाले आंसू हैं। View this post on Instagram Instagram Postटी20 से रोहित-विराट ने लिया संन्यासटी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी। जीत के बाद बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।