टॉप 3 बॉलीवुड फ़िल्में जिन्हें रिलीज़ से पहले बदलना पड़ा अपना टाइटल 

Bollywood films that had to change their titles prior to their release
Image credit: IMDb (फिल्म पद्मावत और 3. जजमेंटल है क्या)

Bollywood films Changed Titles: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर फिल्म इंडस्ट्री ने कभी न कभी ऐसी समस्याओं का सामना किया है, जब उन्हें अपनी फिल्मों के टाइटल बदलने पड़े। बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में हैं, जिनका नाम रिलीज़ से पहले बदलना पड़ा। कारण भी अलग-अलग रहे: कुछ में नाम की कमी थी, तो कुछ के नाम पर देश में विवाद खड़ा हो गया। लेकिन अगर निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज़ करनी है, तो उन्हें टाइटल बदलना ही पड़ता है। जैसा कि इन टॉप 3 बॉलीवुड फिल्मों के निर्माताओं को भी अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले टाइटल बदलना पड़ा।

टॉप 3 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने रिलीज़ से पहले बदला अपना टाइटल

1. पद्मावत

फिल्म "पद्मावत" का फाइनल टाइटल निर्माता संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं था। इसे पहले "पद्मावती" के नाम से फिल्म को रिलीज़ किया जाना था। रिलीज़ से पहले ही फिल्म कई विवादों में घिर गई थी, यहां तक कि सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की थी। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने सुझाव दिया कि फिल्म का नाम बदला जाए। जिसके बाद फिल्म "पद्मावत" के नाम से रिलीज़ हुई और काफी सफल रही।

2. लक्ष्मी

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म "लक्ष्मी" के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्म का नाम हिंदू देवी "लक्ष्मी" से मिलता-जुलता था, और टाइटल में 'बॉम्ब' शब्द जुड़ा होने के कारण कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद हिंदू सेना ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नाम बदलने की मांग की। आलोचना के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल "लक्ष्मी बॉम्ब" से बदलकर सिर्फ "लक्ष्मी" करने का फैसला किया था।

3. जजमेंटल है क्या

कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म का टाइटल “मेंटल है क्या” से बदलकर "जजमेंटल है क्या" कर दिया गया था। मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषयों को लेकर इस फिल्म की आलोचना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी (आईपीएस), और दीपिका पादुकोण की द लिव लव लाफ फाउंडेशन ने की थी। इसके बाद निर्माताओं ने इसका नाम बदल दिया।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
App download animated image Get the free App now