दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो ने प्रोटियाज टीम के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एंडिले फेहलुकवायो ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम जल्द ही वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कई सारे ऐसे नए खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताना चाहते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ खास बातचीत में एंडिले फेहलुकवायो ने कहा कि मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि ऐसा होगा। शायद 2019 वर्ल्ड कप में चीजें हमारे लिए अच्छी नहीं गई, हम बेहतर तरीके से हालात को नहीं संभाल सके। लेकिन अगर वर्तमान टीम को देखें तो काफी सारे नए खिलाड़ी आ रहे हैं जो वास्तव में परफॉर्म करने के लिए बेताब हैं।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले दुनिया के टॉप 10 एथलीट, विराट कोहली इकलौते क्रिकेट
एंडिले फेहलुकवायो ने आगे कहा कि हमारी टीम इस वक्त दोबारा से खड़ी हो रही है। हम अपनी टीम बना रहे हैं, इसके बावजूद हमने कई मजबूत और दिग्गजों टीमों को मात दी है। हमारे ब्रांड के ऊपर काम चल रहा है लेकिन हमें पता है कि हम क्या चाहते हैं। हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
एंडिले फेहलुकवायो खुद को ऑलराउंडर मानते हैं
एंडिले फेहलुकवायो ने कहा कि मैं अपने आपको एक ऑलराउंडर मानता हूं। मैं गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिता सकता हूं लेकिन मुझे ये भी पता है जब इस तरह की बात होगी तो सबसे पहले उस खिलाड़ी के आंकड़ों को उठाकर देखा जाएगा। फेहलुकवायो ने कहा कि मौका मिलने पर आपको साबित करना होगा कि आप कितनी देर बैटिंग या बॉलिंग कर सकते हैं। कभी-कभी आप काफी कम समय के लिए क्रीज पर रहते हैं लेकिन उतने कम समय में ही आपको अपना प्रभाव छोड़ना होता है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम का 2019 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ सालों में दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने के कारण प्रोटियाज टीम काफी कमजोर हो गई है और नए खिलाड़ियों के साथ फिर से टीम बनाई जा रही है। क्टिंन डी कॉक की कप्तानी और मार्क बाउचर की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका की टीम को फिर से खड़ा किया जा रहा है। अभी तक प्रोटियाज टीम ने एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है और आने वाले समय में वो जरुर इस लक्ष्य को पूरा करना चाहेंगे।