वेस्टइंडीज टीम को मिला नया कोच, दो अहम दौरों पर संभालेंगे जिम्मेदारी 

West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
फिल सिमंस ने टी20 वर्ल्‍ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से इस्‍तीफा दिया था

वेस्‍टइंडीज (West Indies cricket team) ने आगामी जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) दौरे के लिए आंद्रे कोल (Andre Cole) को अपना अंतरिम कोच नियुक्‍त किया है। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में खराब प्रदर्शन के बाद फिल सिमंस (Phil Simmons) ने वेस्‍टइंडीज के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया था। कोल अब सिमंस की जगह लेंगे।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने पुष्टि कर दी है कि सहायक कोच रोडी एस्‍टविक और मोंटी देसाई के अनुबंध खत्‍म हो गए हैं। 48 साल के कोल जमैका के पूर्व विकेटकीपर हैं। वह क्रिकेट वेस्‍टइंडीज एकेडमी प्रोग्राम के हेड कोच हैं। वो पहले वेस्‍टइंडीज अंडर-19 टीम के हेड कोच रह चुके हैं और सीनियर पुरुष व महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

फिल सिमंस के कोच रहते जब वेस्‍टइंडीज ने 2016 में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था, तब कोल सहायक कोच थे। इसके अलावा इस साल की शुरुआ में जमैका तालावास ने जब कैरेबियाई प्रीमियर लीग का खिताब जीता तो उसके सहायक कोच कोल ही थे।

आंद्रे कोल ने कहा, 'जिंबाब्‍वे और दक्षिण अफ्रीका के आगामी विदेशी दौरे पर वेस्‍टइंडीज टीम पर ध्‍यान देने के लिए पूछना, मेरे लिए सम्‍मान की बात है। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट की मेरे दिल में विशेष जगह है। आगामी दौरे चुनौतीपूर्ण होंगे क्‍योंकि हम दो टीमों के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में खेलेंगे।'

कोल ने आगे कहा, 'हमें सुनिश्चित करना होगा कि योजना और तैयारी अच्‍छी हो। हमें अपनी योजनाओं का क्रियान्‍वयन करने के लिए निरंतरता की जरूरत होगी ताकि हम खुद को सकारात्‍मक नतीजा हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ मौका दे सके।'

उन्‍होंने कहा, 'खिलाड़ी मेरे ख्‍याल से खुश हैं कि आगे उन्‍हें दोनों सीरीज में खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है और वो हमारी टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्‍सुक होंगे। मेरा ध्‍यान आगे आने वाले दौरों पर है, जहां वेस्‍टइंडीज क्रिकेट की प्रगति में योगदान दे सकूं।'

वेस्‍टइंडीज की टीम फरवरी 2023 में दो टेस्‍ट मैचों के लिए जिंबाब्‍वे दौरे पर जाएगी। दोनों टेस्‍ट बुलावायो में खेले जाएंगे। इसके बाद वेस्‍टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar