Andre Russell Brilliant Batting : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोई नेट प्रैक्टिस कर रहा है तो कोई मैच प्रैक्टिस कर रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता भी मैच प्रैक्टिस के जरिए खुद को तैयार करने में लगी हुई है। केकेआर सीजन के आगाज से पहले लगातार मैच प्रैक्टिस कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भी टीम ने एक मैच खेला।
आईपीएल 2025 में केकेआर को पहला ही मैच खेलना है। उन्हें 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच से अपने सीजन का आगाज करना है। केकेआर की टीम इस बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेलने के लिए उतरेगी। रहाणे के पास आईपीएल का काफी अनुभव है और उनके पास ऐसी क्षमता है कि वो अपनी कप्तानी में टीम को एक और बार चैंपियन बना सकते हैं।
आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर ने की जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी
केकेआर ने सोमवार को दो ग्रुप में टीम पर्पल और टीम गोल्ड में विभाजित होकर एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस प्रैक्टिस मैच के दौरान आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बैटिंग की। आंद्रे रसेल ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 19 गेंद पर 45 रन जड़ दिए। वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी सीजन के आगाज से पहले अपना फॉर्म दिखा दिया है। अय्यर ने 21 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम पर्पल 4 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। हालांकि बारिश की वजह से टीम गोल्ड बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में काफी बदलाव हुए हैं। कई सारे खिलाड़ी जिन्होंने पिछली बार टीम को चैंपियन बनाया था। वो इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयस अय्यर समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी दूसरी टीमों में चले गए हैं। वहीं केकेआर ने क्विंटन डी कॉक समेत कई सारे जबरदस्त प्लेयर्स को ऑक्शन के दौरान खरीदा भी है। टीम इस बार भी काफी सॉलिड नजर आ रही है और टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है।