कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके आईपीएल में अब 200 छक्के पूरे हो गए हैं और ये कारनामा करने वाले वो 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिस गेल का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। अब रसेल आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल के नाम था लेकिन रसेल ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को मैच जिताया। उन्होंने निचले क्रम में आकर आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही रसेल के आईपीएल में 200 छक्के पूरे हो गए हैं।
क्रिस गेल ने आईपीएल में 1811 गेंद खेलने के बाद अपने 200 छक्के पूरे किए थे लेकिन आंद्रे रसेल ने सिर्फ 1322 गेंदों में ही अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ छक्का लगाकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। अगर आईपीएल में 200 छक्के लगाने की बात करें तो अभी तक कई बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं। उनके आंकड़े इस प्रकार हैं।
आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
357 -क्रिस गेल (141 पारियां)
257 - रोहित शर्मा (238 पारियां)
251 - एबी डीविलियर्स (170 पारियां)
239 - एम एस धोनी (218 पारियां)
235 - विराट कोहली (230 पारियां)
228 - डेविड वॉर्नर (177 पारियां)
223 - किरोन पोलार्ड (171 पारियां)
203 - सुरेश रैना (200 पारियां)
200 - आंद्रे रसेल (97 पारियां)
आपको बता दें कि केकेआर ने इस मैच में रोमांचक तरीके से 4 रन से जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस टार्गेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 204 रन ही बना पाए।