आंद्रे रसेल को बिग बैश लीग में रंगीन बल्ला इस्तेमाल करने की मिली मंजूरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को बिग बैश लीग (बीबीएल) में रंगीन बल्ले का इस्तेमाल करने की दोबारा इजाजत दे दी है। रसेल ने पिछले सप्ताह टूर्नामेंट के पहले मैच में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए रंगीन बल्ले का उपयोग किया था, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके बल्ले पर प्रतिबंध लगा दिया था। रसेल के बल्ले पर प्रतिबंध लगाने की वजह बताई गई थी कि उनके बल्ले के निशान गेंद पर बन रहे थे। मगर अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि बल्ले के निशान गेंद पर नहीं बन रहे हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रसेल को रंगीन बल्ले का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। लीग के प्रमुख एंड्रू एवेरार्ड ने कहा, 'मैच अधिकारियों की प्रतिक्रिया कि आंद्रे ने पहले मैच में जो बल्ला उपयोग किया था, उसके निशान गेंद पर बन रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए आंद्रे ने अपने निर्माता के साथ बल्ले का आधुनिकरण किया है। बल्ले पर साफ़ लैमिनेट कवर लगाया गया है, जिससे गेंद पर किसी प्रकार का निशान नहीं बनेगा। हम अब उनके बल्ले से संतुष्ट हैं और इसलिए बीबीएल के आगामी मैचों में उन्हें उपयोग करने की इजाजत दे रहे हैं।' बीबीएल में रंगीन बल्ले का उपयोग करने वाले आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी नहीं हैं। पिछले वर्ष मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने गोल्डन रंग के बल्ले का उपयोग किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्वीकृति के बाद बीबीएल और महिलाबीबीएल में बल्लेबाजों को रंगीन बल्ला उपयोग करने की इजाजत है। स्पार्टन बल्ले के उत्पादक ने कहा कि अगर भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी भी रंगीन बल्ले का उपयोग करना चाहे तो कर सकते हैं। याद हो कि धोनी के बल्ले का ब्रांड स्पार्टन ही है। स्पार्टन स्पोर्ट्स ने कहा, धोनी आईपीएल में रंगीन बल्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आदर्श खिलाड़ी हैं और बच्चे उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखते हिं।' धोनी को बस यह फैसला लेना है कि वह रंगीन बल्ले का इस्तेमाल करेंगे या नहीं।

Edited by Staff Editor