Andre Russell Equals Dwayne Bravo Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने खास मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आंद्रे रसेल अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब टी20 वर्ल्ड कप में 27 विकेट हो गए हैं और ड्वेन ब्रावो के भी 27 ही विकेट थे।
आंद्रे रसेल ने यूएस के खिलाफ मैच में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आंद्रे रसेल के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए 27 विकेट हो गए हैं और उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ब्रावो ने भी 27 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर सैमुअल बद्री हैं, जिन्होंने 24 विकेट कैरेबियाई टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में लिए थे।
ड्वेन ब्रावो हैं वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात की जाए तो ड्वेन ब्रावो यहां पर भी टॉप पर हैं। उन्होंने 91 मैचों की 77 पारियों में 78 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं, जिन्होंने 63 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। तीसरे पायदान पर आंद्रे रसेल हैं जो अभी तक 81 मैच में 58 विकेट चटका चुके हैं। सैमुअल बद्री 54 विकेट के साथ चौथे और सुनील नरेन 52 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मैच में वेस्टइंडीज ने यूएसए को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने इस टार्गेट को 10.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही यूएसए की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगभग बाहर हो गई है। वहीं वेस्टइंंडीज ने जबरदस्त जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।