आंद्रे रसेल ने अपनी गेंदबाजी के दम पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

आंद्रे रसेल अहम लिस्ट में हुए शामिल (Photo Credit - IPLT20)
आंद्रे रसेल अहम लिस्ट में हुए शामिल (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वो उन ऑलराउंडर्स की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी लिए हों। आरसीबी (RCB) के खिलाफ शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान 2 विकेट लेकर आंद्रे रसेल ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया।

आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट लिया। उन्होंने रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही रसेल अब आईपीएल में 100 विकेट लेने और 1000 रन बनाने वाले ऑलराउंडर की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। उनके आईपीएल में 2326 रन हैं और 100 विकेट वो अभी तक ले चुके हैं।

रविंद्र जडेजा ने 2724 रन बनाने के अलावा 152 विकेट लिए हैं

इस लिस्ट में पहले पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने अभी तक 2724 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं सीएसके के ही एक और पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 1560 रन बनाने के अलावा 183 विकेट लिए थे। जबकि अक्षर पटेल अभी तक 113 विकेट ले चुके हैं और 1454 रन बना चुके हैं। वहीं सुनील नारेन ने भी 165 विकेट लेने के अलावा 1095 रन भी बनाए हैं।

आपको बता दें कि केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और एक जबरदस्त जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now