CPL में किस बात पर भड़के आंद्रे रसेल, खराब फ्लडलाइट की वजह से टीम को मिली हार; जानिए पूरा मामला

आंद्रे रसेल को आया गुस्सा (Photo Credit - @KRxtra)
आंद्रे रसेल को आया गुस्सा (Photo Credit - @KRxtra)

Floodlight Failure In CPL Eliminator Match : कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट में काफी कम ही देखने को मिलता है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान स्टेडियम की फ्लड लाइट ही खराब हो गई और इसकी वजह से मैच करीब दो घंटे तक रुका रहा। फ्लडलाइट के खराब होने की वजह से ट्रिनबागो की टीम को हार का सामना करना पड़ा और इससे आंद्रे रसेल काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने आयोजकों की जमकर क्लास लगाई है।

दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। निकोलस पूरन 60 गेंद पर नाबाद 91 रन बनाकर खेल रहे थे और ट्रिनबागो ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए थे। इसी दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट खराब हो गई और मैच को रोकना पड़ा। करीब दो घंटे तक मैच रुका रहा। मुकाबला जब दोबारा शुरू हुआ तो फिर बारबाडोस रॉयल्स को 5 ओवर में 61 रनों का टार्गेट दिया गया। इसके बाद डेविड मिलर ने 17 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर अपनी टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया और ट्रिनबागो को हार का सामना करना पड़ा।

आंद्रे रसेल ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

मैच शुरु होने का कट ऑफ टाइम 10.52 PM था लेकिन 11 बजे मैच शुरू किया गया। अगर इस मैच को रद्द घोषित कर दिया जाता तो फिर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम दूसरे क्वालीफायर में जगह बना लेती। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ओवर्स कम कर दिए गए, जिसका फायदा बारबाडोस को हुआ। इस नियम से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,

मैं वो इंसान नहीं हूं जो इंटरनेट पर आकर अपनी आवाज उठाए लेकिन इस साल सीपीएल में ऐसा लगता है कि हमें ठगा गया है। लाइट की जो स्थिति थी वो काफी वाहियात थी। कट ऑफ टाइम से पहले लाइट आई, जो बिल्कुल वाहियात था और उसके बाद 30 गेंद पर 60 रन का टार्गेट सबसे ज्यादा फर्जी था। जी हां, आंद्रे रसेल ने एकदम सही कहा, यह एकदम वाहियात था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now