David Miller quickfire fifty CPL 2024 Eliminator: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से 9 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली। मैच में ख़राब फ्लड लाइट टावर के कारण रुकावट आई। इसी वजह से टीकेआर की पारी के ओवर पूरे नहीं हो पाए और बारबाडोस की टीम को भी सिर्फ पांच ओवर ही दिए गए। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवर में 168/3 का स्कोर बनाया। जवाब में 60 रन के संशोधित लक्ष्य को बारबाडोस रॉयल्स ने 4.2 ओवर में ही 64/1 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। बारबाडोस रॉयल्स के डेविड मिलर (17 गेंद पर 50*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
निकोलस पूरन की धुआंधार पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत ख़राब रही और सुनील नरेन पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गए। जेसन रॉय ने 17 गेंद पर 25 रन की पारी खेली और छठे ओवर में 54 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। कप्तान कीरोन पोलार्ड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 19 गेंद पर 17 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने तबाही मचाने का काम किया और उन्होंने चौथे विकेट के लिए आंद्रे रसेल के साथ 39 गेंदों में 67 रन की अविजित साझेदारी की, जिससे स्कोर 168 तक पहुंचा। पूरन ने 60 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के की मदद से 91 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं रसेल 18 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से महीश तीक्षणा, नवीन-उल-हक और रामोन सिम्मोंड ने एक-एक विकेट हासिल किया।
डेविड मिलर ने अकेले दम पर दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर का आतिशी अंदाज देखने को मिला। मिलर ने सिर्फ 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया और नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनकी पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंद पर नाबाद 9 रन बनाए।