KKR स्टार ने जताई टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने की इच्छा, संन्यास पर दिया बड़ा बयान

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Andre Russell eyeing 2026 T20 World Cup: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी20 क्रिकेट का जबरदस्त खिलाड़ी माना जाता है। रसेल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से ही मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। हाल ही में वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आए थे लेकिन टीम घरेलू सरजमीं पर टूर्नामेंट खेले जाने के बावजूद ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई। माना जा रहा था कि यह टूर्नामेंट रसेल के लिए वेस्टइंडीज की जर्सी में आखिरी बार होगा लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अगले संस्करण में भी खेलने की इच्छा जताई है, जो 2026 में होना है।

संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं आंद्रे रसेल

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे आंद्रे रसेल ने खुद को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए फिट बताया और कहा कि अभी मैं रुकने के मूड में नहीं हूं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा,

"मैंने हेड कोच डैरेन सैमी से बात की और वह चाहते हैं कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता रहूं। और कैरेबियाई क्षेत्र की प्रतिभाओं को देखकर मुझे लगता है कि मैं अपने शरीर को आगे बढ़ाने जा रहा हूं और खुद को अगले दो साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। मैं निश्चित तौर पर 2026 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं क्योंकि आप जानते हैं कि काफी प्रतिभा मौजूद है। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल से दूर जा सकता था, लेकिन मैं सिर्फ युवाओं को ऑलराउंडर के मामले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं। मैं अभी भी गेंद को मनमर्जी मार सकता हूं और अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं, अभी भी फिट हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मुझे संन्यास के बारे में सोचना चाहिए।"

आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने अपने टी20 करियर में कई खिताब जीते हैं और वह 2012 व 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी थे। हालांकि, रसेल को अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिटनेस के साथ-साथ प्रदर्शन के लिहाज से भी मजबूत होना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now