कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की काफी तारीफ की है। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे आंद्रे रसेल काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रिंकू सिंह ने इस सीरीज में खेला है, उससे वो बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं, क्योंकि उनके अंदर इस तरह की काबिलियत है।
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिताया था। उन्होंने निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में भी केवल 9 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए थे।
मैं रिंकू सिंह के लिए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच देखता हूं - आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल आईपीएल में एकसाथ ही केकेआर के लिए खेलते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में रसेल ने कहा,
रिंकू सिंह जो काम कर रहे हैं, मैं उससे हैरान नहीं हूं। उन्होंने कुछ साल पहले केकेआर को ज्वॉइन किया था और जब भी उन्होंने प्रैक्टिस गेम या फिर नेट्स में बल्लेबाजी की, हमने उनके अंदर पोटेंशियल देखा कि वो बड़े शॉट लगा सकते हैं। हालांकि मौका मिलने पर आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर लगातार उन्होंने मैच फिनिश किए। इससे उन्हें एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिला। मैं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज देख रहा हूं और अगर लाइव नहीं देख पाया तो फिर हाईलाइट देखता हूं और वो भी केवल रिंकू सिंह के लिए।
आपको बता दें कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। ना केवल बल्लेबाजी, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी वो खुद को जिस तरह से झोंक देते हैं, उससे पता चलता है कि वो काफी जबरदस्त इंसान हैं।