भारत के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। वन-डे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाई होप को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को खेला जाएगा।
पहले इनकी फ्लाइट छूट गई थी और वे कोलकाता नहीं पहुंच पाए थे। वहां से ऐसा लगा कि शायद वे नहीं खेल पाएंगे। पूरी टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इससे पहले एश्ली नर्स भी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रसेल इस सूची में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। हालांकि शाई होप टी20 सीरीज के लिए विंडीज की टीम में शामिल नहीं किये गए थे लेकिन अब वे खेल सकेंगे।
हाल ही में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेलने वाले आंद्रे रसेल को दुबई के रास्ते कोलकाता आना था लेकिन फ्लाइट छूटने की वजह से वे नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा टीम के मीडिया मैनेजर ने संवाददाताओं को अधिक कुछ भी नहीं बताया। मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस वार्ता में वेस्टइंडीज के मैनेजर ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। आधिकारिक पुष्टि बाद में की जाएगी।
पहले टी20 में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो दो बार विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड को सुधारें। इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं होने वाले हैं, तो विकेट के पीछे ऋषभ पंत का भी टेस्ट होगा।कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के अंतिम 12 सदस्यों का ऐलान हो गया है। टीम में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शामिल किया गया है जो अपना टी20 डेब्यू करेंगे, वहीं युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी जगह मिली है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें