वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होने के बावजूद आयरलैंड के कप्तान ने टीम पर जताया गर्व

England v  Ireland - ICC Men
England v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

आयरलैंड की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और इस रेस से बाहर हो गई है। हालांकि इसके बावजूद कप्तान एंडी बैलबर्नी ने अपनी टीम पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से निराश जरूर हैं लेकिन उनकी टीम हमेशा ही आयरलैंड के लिए खेलने में काफी गर्व महसूस करती है।

आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में जाने का सपना भी टूट गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों के विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 31 ओवर में केवल 192 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से वनिन्दू हसरंगा ने एक बार फिर 5 विकेट हासिल किए उन्होंने लगातार तीसरी बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। श्रीलंका अपना आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी तो आयरलैंड का सामना यूएई से होगा। आयरलैंड की ग्रुप स्टेज में यह लगातार तीसरी हार है और इस हार के कारण आयरलैंड का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया।

एंडी बैलबर्नी ने खराब बल्लेबाजी को हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

टीम को मिली इस हार के बाद आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

हमने इस मुकाबले में अच्छी वापसी की और श्रीलंका को ऐसे स्कोर पर रोका जहां पर हमें लगा कि हम इस टार्गेट को हासिल कर सकते हैं। हालांकि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और शुरूआत काफी खराब रही। हम सबको पता था कि ये काफी शानदार पिच है। उनके पास काफी बेहतरीन स्पिनर्स थे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। सुपर-6 में जगह नहीं बना पाने से मैं काफी निराश हूं लेकिन आपको आगे बढ़ना ही होता है। हम अपने आपको एक बार फिर एकजुट करेंगे, क्योंकि जब भी आप आयरलैंड के लिए खेलते हैं तो उसमें एक अलग तरह का गर्व होता है, फिर चाहें परिस्थितियां कैसी भी क्यों ना हों।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now