Andrew Brownlee International Debut at Age 62: आईसीसी क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आए दिन फैंस को अब नई-नई टीमों के बारे में पता चलता है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानने के बाद एक बार आपको भी झटका लगना संभव है। दरअसल, विजडन की रिपोर्ट की खबर की मानें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एंड्रयू ब्राउनली के नाम दर्ज हो गया है। फॉकलैंड आइलैंड्स के इस खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में डेब्यू किया।
एंड्रयू ब्राउनली ने 10 मार्च, 2025 को गुआसीमा में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ अपने पहला मुकाबला खेला। इस तरह मेंस इंटरेनशनल क्रिकेट में वह डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड उस्मान गोकर के नाम दर्ज था। तुर्की के इस खिलाड़ी ने अगस्त 2019 में रोमानिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
एंड्रयू ब्राउनली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर
ब्राउनली ने अपने तीन टी20 मैचों के मैचों के करियर में कुल 6 रन बनाए हैं। डेब्यू मैच में उनके बल्ले से एक रन निकला था। उस मैच में उनकी टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले खेलते हुए कोस्टा रिका ने 16.1 ओवरों में 98 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में फॉकलैंड आइलैंड्स की पूरी टीम 12.1 ओवरों में 28 रन रन पर सिमट गई थी।
भारत में होने वाली है IPL के 18वें सीजन की शुरुआत
गौरतलब हो कि हाल ही में तमाम क्रिकेट फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जमकर लुत्फ उठाया, जिसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था। इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
भारतीय टीम पूरे 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही। अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल के 18वें सीजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेग, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है।