3 बड़ी टीमें जो T20I में सबसे ज्यादा बार 100 से कम रन पर हुई हैं ऑलआउट, पाकिस्तान भी लिस्ट में शामिल 

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Series: Game 1 - Source: Getty

Teams All-Out Less Than 100 Runs in T20I: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब ज्यादातर फैंस वनडे और टेस्ट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट को देखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इसमें लगने वाले चौके-छक्के हैं। हर टीम के खिलाड़ी इस फॉर्मेट में तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं।

Ad

हालांकि, हर मैच में सिर्फ बल्लेबाज ही गेंदबाजों पर हावी नहीं रहते। कई मौकों पर गेंदबाजों ने धाक जमाते हुए बल्लेबाजों को बेबस किया है। इसी वजह से काफी मौकों पर टीम के लिए 100 रन के आंकड़े को भी पार करना मुश्किल हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसी बड़ी टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जो T20I में सबसे ज्यादा बार 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई हैं।

3. पाकिस्तान (7 बार)

इस लिस्ट में पाकिस्तानी टीम तीसरे पायदान पर काबिज है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान इस फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और एक बार टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुकी है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली जा रही है। पाकिस्तान टीम T20I में अब तक 7 बार 100 से कम रन पर ऑलआउट हो चुकी है।

2. बांग्लादेश (9 बार)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश पहली बार 100 से कम रन पर ऑलआउट 2007 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में हुई थी। उस मैच में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश T20 इंटरनेशनल में 9 मौकों पर 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई है।

1. न्यूजीलैंड (13 बार)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 100 से कम रन पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है। न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में अब तक 13 बार 100 से कम रन पर ऑलआउट हुई है। कीवी टीम T20I में दो बार 60 रन के स्कोर पर सिमट चुकी है। वहीं, T20I में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर 254/5 रन है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications