इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ इस तरह से एक बार फिर इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान वो थोड़े समय के लिए टीम के कोच रहे थे। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ हाल ही में भारत में भी आए थे और उन्होंने केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के साथ एक शूटिंग के लिए भारत आए थे। इससे पहले 2022 में उनका शूटिंग के दौरान ही कार एक्सीडेंट हुआ था। बीबीसी के शो टॉप गियर की शूटिंग करते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी और इसी वजह से फ्लिंटॉफ को काफी चोट आई थी। हालांकि अब वो पूरी तरह ठीक हैं।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम पर चर्चा जरुर होगी - रॉब की
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने बताया कि जब भी हेड कोच की बात आएगी तो फिर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम पर चर्चा जरुर होगी। उन्होंने टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान कहा,
बिना किसी शक के मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन कोच साबित होंगे। वो कोच पद के लिए काफी बेहतरीन कैंडिडेट होंगे। जब भी कोच सेलेक्ट करने की बात आएगी और उस समय जो भी मेरे इस पद पर रहेगा, वो जरुर उनके नाम पर विचार करेगा। कोई बेवकूफ ही फ्लिंटॉफ को नजरंदाज करना चाहेगा।
आपको बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। इंग्लैंड के लिए उन्होंने लंबे समय तक खेला था। वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं।