वनडे फॉर्मेट में Australia टीम के प्रदर्शन को लेकर टीम के हेड कोच की बड़ी प्रतिक्रिया, अहम बातों का किया जिक्र 

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 3
ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड (Andrew McDonald) ने अगले साल वर्ल्‍ड कप (ICC World Cup) से पहले 50 ओवर प्रारूप में टीम की प्रगति और गहराई पर खुशी जाहिर की। ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड (Zimbabwe Cricket team) और जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीती और अब कप्‍तान आरोन फिंच (Aaron Finch) के संन्‍यास के बाद टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी। सबसे बड़ा मामला है कि ऑस्‍ट्रेलिया को फिंच का विकल्‍प खोजना होगा।

मैकडोनाल्‍ड ने कहा कि उन्‍होंने इन सवालों के जवाब खोजे हैं और निर्णायक फैसला लेने से पहले कुछ नई चीजों का प्रयास करेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी और फिर न्‍यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। ऑस्‍ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस दौरान बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी के कई विकल्‍प आजमाए।

एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने कहा, 'हम कुछ गहराई बना रहे हैं। इंग्लिस, एबट और ग्रीन जैसे खिलाड़‍ियों को मौका दे रहे हैं। मिचेल मार्श, मार्कस स्‍टोइनिस और पैट कमिंस पिछली टीम में नहीं थे। हमने कुछ खिलाड़‍ियों को अलग भूमिका दी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी टीम के ढांचे को देखते हुए हमने अपने आप को चुनौती दी और आठ बल्‍लेबाजों के साथ खेलकर देखा ताकि हमारे ऑलराउंडर्स को ज्‍यादा ओवर गेंदबाजी करने को मिलें। हमें इन छह मुकाबलों में काफी जानकारी मिली और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में खेलने से काफी कुछ सीखने को मिला।'

ऑस्‍ट्रेलियाई हेड कोच ने कहा, 'अच्‍छी बात यह रही कि विभिन्‍न परिस्थितियों में अलग तरह से खेलने को लेकर हमारे खिलाड़‍ियों ने ढलने की कोशिश की।'

ऑस्‍ट्रेलिया ने मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, एश्‍टन एगर, सीन एबट और जोश इंग्लिस को दो सीरीज के दौरान आजमाया और काफी सफलता हासिल की।

मैकडोनाल्‍ड ने कहा कि फिंच के विकल्‍प के लिए वो कोई जल्‍दबाजी नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'अभी हमारा पूरा ध्‍यान आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप पर लगा है। इसके बाद हम कप्‍तानी के अंतर को भरने पर विचार करेंगे।'

ऑस्‍ट्रेलिया को अब टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद नवंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications