ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) खेलनी है और उससे पहले टीम के कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कैमरन ग्रीन के गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई है। मैकडोनाल्ड के मुताबिक ग्रीन ने चोट के बाद ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं की है और इसी वजह से वो लय में होंगे या नहीं होंगे इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान कैमरन ग्रीन को चोट लग गई थी। ग्रीन की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। बाद में खबर आई कि उनकी उंगली टूट गई है। कैमरन ग्रीन धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं और सिडनी में लगे कैंप का भी हिस्सा हैं। हालांकि सोमवार को बोन सर्जन के साथ उनका अप्वाइंटमेंट है और इसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि वो नागपुर टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं। बड़ा सवाल ये है कि टेस्ट मैचों में वो क्या उतने ओवर डाल पाएंगे जिसकी जरूरत होती है।
कैमरन ग्रीन का कॉन्फिडेंस वापस लाना सबसे जरूरी है - एंड्रू मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा 'इस वक्त ग्रीन जिस पोजिशन में हैं उनका सबसे बड़ा चैलेंज उनकी गेंदबाजी है। इस कैंप में हम काफी बारीकी से उनके ऊपर निगाह रख रहे हैं। उनका कॉन्फिडेंस वापस लाना सबसे अहम चीज है, ताकि पहले मैच में वो सफल हो सकें।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा। टीम इंडिया के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम हैं।