ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई (Andrew Tye) ने शनिवार को टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह छोटे प्रारूप में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि बिग बैश लीग के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हासिल की। टाई ने फाइनल में एक ही विकेट चटकाया और वही विकेट उनके रिकॉर्ड के लिए अहम साबित हुआ। ब्रिस्बेन हीट की पारी के आखिरी ओवर में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जेम्स बैजले को कैच आउट करवाया और टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद खान के सबसे तेज 300 विकेट के रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
एंड्रू टाई ने अपने करियर में अभी तक 211 टी20 मुकाबले खेले हैं और 208 पारियों में 300 विकेट के आंकड़े को पूरा किया। वहीं, राशिद खान ने अपने करियर के 213वें टी20 में, यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2014 में छोटे प्रारूप में अपना डेब्यू किया था और वह तब से इसमें माहिर साबित हुए हैं। टाई आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टी20 मुकाबले में 47 विकेट अपने नाम किये हैं।
BBL 2022-23 में कैसा रहा एंड्रू टाई का प्रदर्शन
एंड्रू टाई ने बिग बैश लीग के 12वें सीजन में जबरदस्त गेंदबाज की और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे और अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 16 मुकाबलों में 20.15 के औसत से 26 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। उन्होंने 8.45 की इकॉनमी से रन खर्च किये।
आपको बता दें कि एंड्रू टाई की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने ही बिग बैश लीग के 12वें सीजन का ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल में पर्थ ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से मात दी।