INDvAUS: भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पैट कमिंस की जगह एंड्र् टाई को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया

भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह एंड्र टाई को टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस एशेज सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर एकदिवसीय श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट रहे हैं। टाई ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं। हालांकि कुल टी20 क्रिकेट को मिलाकर वो 51 मैचों में अब तक 74 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 21.54 रहा है जो कि टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी बढ़िया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला 7 अक्टूबर से रांची में खेली जाएगी। जबकि आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा। एंड्र टाई ने इससे पहले भारत के खिलाफ तब मैच खेला था जब भारतीय टीम ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेले थे। टाई इससे पहले 2017 के आईपीएल सीजन में गुजरात लॉयंस की टीम का हिस्सा थे। जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी। आईपीएल के 6 मैचों में एंड्र टाई ने 11.75 की औसत से 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट था। एंड्र टाई के आईपीएल मैचों के अनुभव को देखते हुए ही उन्हे ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। इसी साल गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इसलिए लगातार हार से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगता है कि टाई उनके लिए कुछ अहम विकेट निकालने में सक्षम होंगे। टीम में इसके अलावा डेनियन क्रिस्चियन, टिम पेन, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी होंगे। आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारतीय टीम से एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से पीछे है और श्रृंखला हार चुकी है। ऐसे में कंगारु टीम टी20 श्रृंखला को जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश जरुर करेगी।