IPL 2017 : एंड्रू टाई ने हैट्रिक के पीछे का कारण बताया

गुजरात लायंस के लिए आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर सबके चहेते बन गए। टाई ने अपनी इस सफलता के पीछे का राज बताते हुए कहा कि यह सब मेरी गेंदबाजी में नक़ल गेंद का अधिक प्रयोग होने का नतीजा है। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट में 'नक़ल' गेंद उसे कहा जाता है, जिसमें हाथ और कलाई का जोर न लगाकर गेंद को सिर्फ उंगलियों से रिलीज किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो उंगलियों के सहारे फेंकी जाने वाली गेंद को 'नक़ल' गेंद कहा जाता है तथा यह एक अंग्रेजी टर्म है। आरपीएस के खिलाफ पारी का 20वां और अंतिम ओवर डालते हुए टाई ने हैट्रिक ली थी और इस दौरान उन्होंने महज 10 रन खर्च किये। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज ने कहा "नक़ल गेंद डालना मेरा मुख्य हथियार है तथा आज मैं जैसे डाल रहा हूं यहां तक पहुंचने में करीबन 5 से 6 वर्षों का समय लगा है।" आगे उन्होंने कहा "मुझे मालूम था कि यह हैट्रिक बॉल है और यह गेंद अच्छी तरह डालने में मैं कामयाब रहा। जब आप रन-अप पर जा रहे होते हैं तो सचते हैं कि मुझे कौनसी गेंद डालनी चाहिए। मैंने भी दौड़ने से पहले यह निर्णय लिया कि मैं धीमी गति से गेंद डालूंगा. इसे मैंने स्टंप में डालने में सफलता अर्जित की तथा बल्लेबाज इसे खेलने में चूक गया।" भारत में खेलने को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा कि भारत क्रिकेट खेलने के हिसाब से बहुत अच्छा देश है। यहां खेल को सुधारने में काफी मदद मिलती है तथा कुछ बड़े भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलने पर आप खुद को और अधिक विकसित कर सकते हैं.।गौरतलब है कि लायंस ने सुपरजायंट को हराकर आईपीएल 2017 में अपना पहला मैच टाई के 5 विकेटों की बदौलत ही जीता था।

Edited by Staff Editor