एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की 46 रनों की उम्दा पारी की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने रविवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) को तीन विकेट से हरा दिया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
एंजेलो मैथ्यूज को उनकी शानदार के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैथ्यूज ने 38 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, 'ऐसा लगा कि मैं अपना डेब्यू मैच खेल रहा हूं। मैंने करीब तीन साल के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। मैं किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहता हूं। मेरे लिए मौका था कि श्रीलंका के लिए जाकर खेलूं।'
मैथ्यूज ने अपने साथी दसुन शनाका की तारीफ की, जिन्होंने 18 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। मैथ्यूज ने कहा, 'विकेट थोड़ा धीमा था। इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। मेरे ख्याल से दसुन शनाका ने अंत में शानदार बल्लेबाजी की। मैच जीतना आसान नहीं था। जिंबाब्वे ने शानदार खेल दिखाया।'
36 साल के एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, 'जिंबाब्वे ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया और हमें अच्छी शुरुआत की जरुरत थी। दुर्भाग्यवश हमने जल्दी विकेट गंवाए और नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे। भाग्य की बात यह रही कि मैं क्रीज पर टिका और फिर दसुन शनाका ने अंत में शानदार पारी खेली।'
श्रीलंका ने इस जीत के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम की कोशिश सीरीज अपने कब्जे में करने की होगी। वहीं, जिंबाब्वे की टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी।