Angelo Mathews is Not Happy with ICC: एक समय हुआ करता था, जब श्रीलंका को टेस्ट फॉर्मेट की मजबूत टीमों में गिना जाता था। लेकिन वर्तमान में श्रीलंकाई टीम का दबदबा पहले जैसा नहीं रहा है। यही वजह है कि 2025 में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस बात से टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज काफी नाराज हैं। अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए उन्होंने एक्स पर आईसीसी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया।
सोमवार को मैथ्यूज ने एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा, 'यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि श्रीलंका इस पूरे वर्ष में केवल 4 टेस्ट मैच खेल रहा है, जिसमें इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच भी शामिल है।'
2025 में श्रीलंका खेलेगी सिर्फ 4 टेस्ट
बता दें कि श्रीलंकाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस दौरे के समापन के बाद श्रीलंका अपने देश वापस लौट आएगी और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा दो टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा। पहला टेस्ट 29 जनवरी से 2 जनवरी के बीच गाले में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से 10 जनवरी के बीच गले में ही खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला जाना है।
श्रीलंकाई टीम इस साल के अपने बाकी दोनों टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। जून-जुलाई में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज WTC के इस साइकल के तहत खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में अगर श्रीलंका बड़ा उलटफेर करते हुए उसे दोनों मैचों में हरा भी देती है, तो भी ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पहले दक्षिण अफ्रीका ने जगह बनाई थी।