श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं। मैथ्यूज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन अब वो इससे ठीक हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
एंजेलो मैथ्यूज पहले टेस्ट मैच के दौरान कोविड का शिकार हो गए थे और इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। श्रीलंका की टीम यही उम्मीद कर रही थी कि वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएं और अब मैथ्यूज दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे।
एंजेलो मैथ्यूज सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं - श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर मैथ्यूज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
'एंजेलो मैथ्यूज कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें मैच में खेलने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल चुका है। मैथ्यूज अब टीम को ज्वॉइन करेंगे।
एंजेलो मैथ्यूज भले ही इस मैच के लिए फिट हो गए हैं लेकिन टीम के एक और खिलाड़ी प्रवीन जयाविक्रमा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि इस सुबह जब जयाविक्रमा का रैपिड टेस्ट हुआ तो फिर उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उन्हें बाकी टीम मेंबर्स से अलग कर दिया गया है। वो अब पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गाले में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेटों से हरा दिया था। कंगारू टीम को मात्र 5 रनों का टार्गेट मिला था जिसे उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों में हासिल कर लिया था। शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा जिसमें मेजबान टीम वापसी की कोशिश करेगी।