एंजेलो मैथ्यूज पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान यह हुआ।

श्रीलंका के इस सीनियर खिलाड़ी ने पिछले 12 महीनों से अधिकतर समय मैदान से बाहर ही गुजारा है और चोटों ने उन्हें निरंतर परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन-डे के दौरान भी उन्हें इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा था, इसके बाद पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से मैथ्यूज बाहर हो गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी वे नहीं खेल पाए थे।

इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मैथ्यूज टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे, इसके बाद वन-डे में भी ऐसा ही हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में फिट होने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा और वे टी20 मैचों से भी बाहर हो गए।

मैथ्यूज इस समय चोटिल होते जा रहे हैं जब टीम को उनकी काफी जरूरत है। श्रीलंकाई टीम अभी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इसमें कई नए खिलाड़ी हैं। घर में बांग्लादेश से टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम को टेस्ट, वन-डे और टी20 सहित कुल 9 मैचों में भारतीय टीम से हार का मुंह देखना पड़ा। मैथ्यूज का प्रदर्शन इसमें कुछ ख़ास नहीं रहा था।

इस हरफनमोला ऑलराउंडर का बाहर होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। वे पिछले 10 वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अन्य कई खिलाड़ी उनके जैसा अनुभव भी नहीं रखते ऐसे में श्रीलंका की टीम कमजोर साबित हो सकती है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 28 सितम्बर से अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम पर शुरू होगा। मैथ्यूज की अनुपस्थिति में श्रीलंका का प्रदर्शन भी देखने लायक होगा।