पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के 25 खिलाड़ियों की अस्थायी टीम का ऐलान

Rahul

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आयोजित बैठक में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आगामी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये 25 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई टीम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दो टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें एक डे-नाईट टेस्ट मैच भी शामिल रहेगा।

हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ मिली 3-0 से टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज के साथ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को भी 5-0 से गवां दिया। श्रीलंका के वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट से दुरी बना कर सीमित ओवरों की क्रिकेट में ध्यान रखना चाहते है। इसलिए उन्हें 25 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया। श्रीलंका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में दिनेश चंडीमल कप्तान के रूप में होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के 25 खिलाड़ियों की सूची :

दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला, मिलिंडा सिरिवर्दना, विश्व फ़र्नांडो, अकीला धनंजय, दुश्मांथा चमीरा, दिमुथ करुनारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, लक्षण संदाकन, लहिरू कुमारा, जेफ्री वन्देरसे, धनंजय डी-सिल्वा, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, रोशन सिल्वा, चरिथ असलंका, शमिन्दा एरांगा, धम्मिका प्रसाद।

Edited by Staff Editor