कोलंबो में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया है। श्रीलंका के 238 रनों के जवाब में भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 47वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में वाइटवॉश करने वाली भारत पहली टीम बन गई है और इससे पहले 2014 में दोनों टीमों के बीच भारत में हुई आखिरी एकदिवसीय सीरीज पर भी भारत ने 5-0 से ही कब्ज़ा किया था। भुवनेश्वर कुमार को उनके पांच विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच और जसप्रीत बुमराह को पांच मैचों में 15 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी करते हुए लहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतकों के बावजूद 238 रन ही बनाये थे।भुवनेश्वर कुमार ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए और मेजबान टीम को झटका दिया था।
जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 29 रनों तक दो विकेट गिर चुके थे। अजिंक्य रहाणे 5 और पिछले दो मैच में लगातार दो शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मनीष पांडे (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े और टीम को 100 के पार ले गए। मनीष पांडे के आउट होने के बाद कोहली ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े और भारत को जीत तक पहुंचाया। विराट कोहली ने 30वां और सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया और 110 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की बराबरी कर ली है और अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) हैं। केदार जाधव ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 62 रन बनाकर मैच खत्म होने से थोड़ी ही देर पहले आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्व फर्नान्डो और मलिंडा पुष्पकुमारा ने 1-1 विकेट लिया। महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत के बाद भारत ने एकदिवसीय सीरीज में भी अपना परचम लहराया और टीम के लिए ये दौरा बेहद सफल साबित हुआ। अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय 6 सितम्बर को कोलंबो में ही खेला जाएगा और भारतीय टीम उस मैच में भी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
स्कोरकार्ड:
श्रीलंका: 238 (लहिरू थिरिमाने 67, भुवनेश्वर कुमार 5/42)
भारत: 239/3 (विराट कोहली 110, केदार जाधव 62)
Published 03 Sep 2017, 22:14 IST