श्रीलंका की चयन समिति के प्रमुख सनथ जयसूर्या का कहना है कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि कप्तान उपुल थरंगा अब एंजेलो मैथ्यूज से गेंदबाजी करवा सकते हैं। जयसूर्या ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद दुख जताया था। उन्होंने कि ये हमारे लिए काफी राहत की बात है कि एक बार फिर से मैथ्यूज गेंदबाजी कर सकेंगे। हमें उनकी काफी देखभाल करनी होगी। हालांकि वो अभी 10 ओवर का पूरा कोटा नहीं कर सकते हैं लेकिन 5 से 6 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। ये हमारे लिए काफी प्लस प्वॉइंट है और इससे टीम को बैलेंस करने में काफी मदद मिलेगी। जिम्बॉब्वे के खिलाफ हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी थी। मैथ्यूज ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ' हार के बाद मैंने काफी सोंचा। ये एक ऐसी हार थी जिसे पचाया नहीं जा सकता है। हम इस हार से बहुत निराश थे क्योंकि खुद मैंने और टीम ने अपना स्टैंडर्ड काफी ऊंचा किया है। मेरी व्यक्तिगत राय थी कि हमें कुछ बदलाव चाहिए। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया ताकि नए कप्तान को 2019 वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी टीम बनाने का मौका मिल सके। अगर मैं एक साल बाद कप्तानी छोड़ता तो ये टीम के हित में नहीं होता। जो भी टीम को लीड करेगा मैं उसका पूरा साथ दूंगा। एंजेलो मैथ्यूज एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो जितने अच्छे बल्लेबाज हैं उतने ही अच्छे गेंदबाज भी हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिटनेस की वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर सके थे। नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका को भारतीय टीम के हाथों 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की सीरीज में श्रीलंकाई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। ऐसे में अगर मैथ्यूज वनडे में गेंदबाजी करते हैं तो ये श्रीलंका के लिए बड़ी राहत की खबर है। उनके पास काफी अनुभव है जिसका वो पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।