अंगकृश रघुवंशी ने केकेआर के इस कोच को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा वो मेरे साथ...

अंगकृश रघुवंशी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
अंगकृश रघुवंशी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही काफी धुआंधार अर्धशतक लगा दिया। उनके इस पारी की काफी चर्चा हो रही है। अंगकृष रघुवंशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर को दिया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक नायर बचपन से ही उनके ऊपर काम कर रहे हैं और मैं ये पारी उनको समर्पित करता हूं।

अंगकृष रघुवंशी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और खास लिस्ट का हिस्सा बन गए। रघुवंशी ने 18 साल और 303 दिन की उम्र में केकेआर के लिए अर्धशतक लगाया और ये कारनामा करने वाले वो दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। इस मामले में शुभमन गिल सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने केकेआर के लिए 18 साल 237 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाया था।

अभिषेक नायर ने मुझे ये सारे शॉट्स सिखाए हैं - अंगकृष रघुवंशी

मैच के बाद बातचीत के दौरान अंगकृष रघुवंशी ने अपनी सफलता का श्रेय अभिषेक नायर को दिया जो केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा,

मैं अपनी इस पारी को अपने कोच अभिषेक नायर, अपने साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को समर्पित करता हूं। मैंने उनके साथ रहकर काफी कुछ सीखा है। अभिषेक सर बचपन से ही मेरे साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने मुझे रिवर्स स्वीप समेत सभी शॉट्स की काफी प्रैक्टिस कराई है। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ उनका ही है।

आपको बता दें कि अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन के दौरान 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने परफॉर्मेंस के दम पर सुर्खियां बटोरी थीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now