अनिल कुंबले ने बताया भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नतीजा क्या रहेगा, चौंकाने वाली भविष्यवाणी

India Net Session
भारतीय टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट सीरीज की स्कोरलाइन क्या रहेगी और कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। कुंबले के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम करेगी।

पिछले एक दशक में भारत को उसके घर पर टेस्ट सीरीज हराने में कोई भी टीम सफल नहीं हुई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने ही 2012 में भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचा था और टीम इंडिया को हराया था। अब देखने वाली बात होगी कि बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम इस बार भारत को हरा सकती है या नहीं। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम 4-1 से जीतेगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज - अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,

मैं निश्चित रूप से ये देख रहा हूं कि भारतीय टीम ये सीरीज जीतेगी। मेरे हिसाब से सभी पांचों टेस्ट मैचों का रिजल्ट निकलेगा, क्योंकि इन दोनों ही टीमों का एप्रोच टेस्ट क्रिकेट के प्रति वैसा ही है। अगर मौसम की वजह से खेल बाधित नहीं हुआ तो फिर पांचों मुकाबलों का रिजल्ट निकलेगा। मेरे हिसाब से इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतेगी और भारतीय टीम चार मुकाबला अपने नाम करेगी।

आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी की जा रही है। हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर उन्होंने 'बैजबॉल' एप्रोच के साथ खेला तो फिर मैच डेढ़ या दो दिन में ही खत्म हो जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now