Hindi Cricket News: अनिल कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान

 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचन्द्रन अश्विन के लिए अनिल कुंबले ने बयान दिया है। उन्होंने इस भारतीय स्पिनर को टीम के लिए एक सम्पत्ति बताते हुए उनके प्रदर्शन को काफी अच्छा बताया और सराहना की।

क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत करते हुए कुंबले ने कहा कि वे सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं जो एक अच्छी बात है। मुझे लगता है कि अश्विन सिर्फ एक गेंदबाज ही नहीं हैं बल्कि एक ऑल राउंडर और टीम के लिए सम्पत्ति है। आगे उन्होंने कहा की रविचंद्रन अश्विन एक क्लास के साथ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट में जीत दर्ज कर स्वदेश में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। इनमें 9 बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने ऐसा किया है तथा दो बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में यह कारनामा किया है। किसी भी टीम ने इस तरह का रिकॉर्ड प्रदर्शन इससे पहले नहीं किया।

इससे पहले 1994 से लेकर 2000 तक भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10-10 टेस्ट सीरीज अपने घर में लगातार जीती थी। मार्क टेलर और स्टीव वॉ उस समय कंगारू टीम के कप्तान रहे थे। इसके बाद ऐसा ही रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने भी 2004 से लेकर 2008 तक लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने देश में जीती थी। भारत ने इसमें बाजी मारते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट रांची में खेला जाएगा, मेहमान टीम सीरीज में पराजित होने के बाद मानसिक तौर पर जरुर प्रभावित हुई होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links