हमारे जमाने में कहा जाता था...इंडिया-पाकिस्तान मैच से जुड़े सवाल पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

Inzamam-Ul-Haq is run out
अनिल कुंबले ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब भी भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होता है तो फिर दबाव काफी बढ़ जाता है। अनिल कुंबले के मुताबिक पूरा देश यही चाहता है कि हम भले ही कमजोर से कमजोर टीम के खिलाफ हार जाएं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ना हारें।

भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतजार हर किसी फैंस को बेसब्री से है। वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय धरती पर कई सालों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अनिल कुंबले की प्रतिक्रिया

अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को लेकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि कैसे उनके जमाने में लोग उनसे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारने के लिए कहते थे। अनिल कुंबले ने अमृत माथुर के बुक लॉन्च के मौके पर कहा,

हमारे टाइम में लोग कहते थे कि केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारना। खिलाड़ियों से इतनी ज्यादा उम्मीदें थीं और उनके ऊपर दबाव था। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले इसी तरह के होते हैं और प्लेयर्स को चाहिए कि इसे नॉर्मल मैच की तरह ही लें।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 81 विकेट लिए थे। दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कुंबले ने किया था। इसके अलावा 34 वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले ने 54 विकेट लिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now