ऋषभ पंत की वापसी को लेकर पूर्व गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा ध्रुव जुरेल के अंदर है अगला धोनी बनने की क्षमता

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत आज नहीं तो कल वापसी करेंगे ही लेकिन ध्रुव जुरेल भी काफी टैलेंटेड हैं। उनके अंदर अगला एम एस धोनी बनने की पूरी क्षमता है।

दरअसल ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच के दौरान दो जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। जुरेल ने पहली पारी के दौरान 90 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद टीम इंडिया काफी पहले ऑल आउट हो जाती। इसके बाद दूसरी पारी में भी जब भारत के पांच विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने ही शुभमन गिल के साथ 72 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को मैच जिताया था। जुरेल ने इस पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।

ध्रुव जुरेल के पास अगला धोनी बनने की पूरी क्षमता है - अनिल कुंबले

वहीं ऋषभ पंत की अगर बात करें तो आईपीएल से वो मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान दोनों खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमें नहीं पता कि पंत कब वापसी करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मैदान में वापसी होगी। लेकिन जहां तक ध्रुव जुरेल का सवाल है तो उनके पास निश्चित तौर पर वो क्षमता है कि वो उस मुकाम तक पहुंच सकें, जहां तक धोनी गए थे। विकेटीपिंग भी उनकी काफी शानदार रही है। ये अभी उनका दूसरा ही टेस्ट मैच था और जैसे-जैसे वो मैच खेलते जाएंगे उनकी कीपिंग और भी बेहतर होती जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने भी ध्रुव जुरेल की तुलना एम एस धोनी के साथ की थी। गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा कि ध्रुव जुरेल अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now