अनिल कुंबले ने खुद की गेंदबाजी के दौरान नेट्स पर सामने आने वाले बल्लेबाजों का जिक्र किया है। अनिल कुंबले ने कहा कि मेरे सामने नेट्स पर सचिन, सहवाग, द्रविड़, सहवाग और लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज थे। अनिल कुंबले ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ कि नेट्स पर मैंने इनको गेंदबाजी की।
अनिल कुंबले ने कहा कि मेरे जमाने के ज्यादातर श्रेष्ठ बल्लेबाज खुद की टीम में ही थे। सचिन, सहवाग, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण को मैंने नेट्स पर गेंदबाजी की है लेकिन भाग्यशाली था कि सब मेरी टीम में ही थे। मेरे लिए कभी ऐसा नहीं था कि ओह इन बल्लेबाजों को मैच में गेंदबाजी करनी है। एक लाइव बातचीत के दौरान अनिल कुंबले ने ऐसा कहा।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए
अनिल कुंबले भारत के श्रेष्ठ गेंदबाज
अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने ही झटके हैं। इस लिहाज से कह सकते हैं कि अनिल कुंबले भारतीय टीम में अब तक के श्रेष्ठ गेंदबाज बनकर निकले हैं।
अनिल कुंबले ने अपने जमाने में मुश्किल बल्लेबाज ब्रायन लारा को बताया। उन्होंने कहा कि वैसे तो कई बल्लेबाज थे जिन्हें गेंदबाजी करना कठिन था लेकिन ब्रायन लारा उनमें सबसे अलग किस्म के बल्लेबाज थे।
भारत के लिए 132 टेस्ट मैच और 272 वनडे मैच खेलने वाले अनिल कुंबले ने टीम की कप्तानी भी की है। संन्यास लेने के बाद उन्हें भारतीय टीम का कोच भी बनाया गया था। विराट कोहली से अनबन के चलते उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। आईपीएल में अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बनाए गए हैं। देखना होगा कि उनकी कोचिंग में टीम इस साल कितना सफर तय कर पाती है। अनिल कुंबले की छवि और कड़े व्यक्ति के रूप में हैं जो खिलाड़ियों को हर समय बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।