अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया : रिपोर्ट्स

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से टाइम्स नाउ ने ये जानकारी दी है। दिन की शुरुआत में कुंबले ने भारतीय टीम के साथ आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने के बजाय लंदन में आईसीसी की बैठक में शामिल होने का फैसला किया था। बता दें कि भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई है जहां वो 5 वन-डे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। कुंबले के ऐसे वक़्त में इस्तीफा देने से टीम को बड़ी मुसीबत झेलना पड़ सकती है। सूत्र से जानकारी मिली कि कुंबले आईसीसी की क्रिकेट समिति का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने इस्तीफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ को भेजा है। याद रहे कि हाल ही में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अनिल कुंबले की कोचिंग के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। टीम इंडिया के खिलाड़ी कुंबले द्वारा कोचिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं थे। बीसीसीआई ने फिर अनिल कुंबले के एक वर्ष के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था और हेड कोच के लिए नए आवेदन मंगवाए थे। इस बीच पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी हेड कोच के लिए आवेदन भरा था। यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अंडर 19 भारतीय टीम का कोच बनाए रखा जा सकता है टाइम्स नाउ से बातचीत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा था कि जब तक कुंबले अपने पद को बरक़रार नहीं रखने का मन बनाएंगे, तब तक सहवाग इस भूमिका के लिए आवेदन नहीं भरेंगे। वासन ने कहा था, 'समान पीढ़ी वाले क्रिकेटर्स एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और सहवाग भी तब तक कोच के लिए आवेदन नहीं करेंगे जब तक कुंबले इस पद पर बरक़रार नहीं रहने का मन नहीं बना लेते।' मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोहली-कुंबले विवाद के कारण बीसीसीआई ने नए कोच खोजने का मन बनाया। इतनी मुश्किलों के बीच कुंबले का बतौर कोच प्रदर्शन शानदार रहा है। जून में कुंबले की नियुक्ति के बाद कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पांच टेस्ट सीरीज जीती और हाल ही में वो चैंपियंस ट्रॉफी की रनर-अप टीम भी रही।