अनिल कुंबले और वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया

भारतीय टीम के नए कोच की कवायद में बोर्ड द्वारा मांगे आवेदनों की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद यह 6 लोगों द्वारा आवेदन करने की ख़बरें सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें अनिल कुंबले, वीरेंदर सहवाग और टॉम मूडी के अलावा पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत, रिचर्ड पिबस, डोडा गणेश का नाम शामिल है, जिन्होंने आवेदन किया है। कहा जा रहा था कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन यह सब अफवाहें साबित हुई। उनका नाम नदारद बताया गया है। एक अन्य दिलचस्प पहलू यह भी है कि मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने भी इस पद के लिए एक बार फिर से आवेदन कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। भारत ने अपने घरेलू सत्र में काफी अच्छी सफलता प्राप्त करते हुए न्यूजीलैंड को टेस्ट में 3-0 से हराने के अलावा वन-डे में भी 3-2 से शिकस्त दी। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में हराने के अलावा ऑस्ट्रेलिया को पीछे से आकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। बीसीसीआई ने आईपीएल के बाद नए कोच की खोज करने की घोषणा कर दी थी। सफलता के बाद भारतीय कोच अनिल कुंबले ने 150 फीसदी मैच फीस में बढ़ोतरी और कप्तान सहित अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के वेतन को भी बढाने का आग्रह किया था। नए कोच के लिए आवेदन मांगने के पीछे कहीं न कहीं इसे भी एक कारण के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा ख़बरें ऐसी भी आई थी कि खिलाड़ियों के कोच के साथ मतभेद उभरकर सामने आए हैं। वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जून में समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई को वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टीम के लिए जल्दी ही नए कोच का चुनाव करना पड़ेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड की सलाहकार समिति कोच के लिए किसका नाम आगे बढ़ाती है। फ़िलहाल भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में है जहां 4 जून को उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।